Weather

राजधानी में बाढ़ के बीच बारिश का खतरा, इन राज्यों में होगी तेज बारिश

Published by
Share

देश के कई राज्यों में मॉनसून अपना असर दिखा रहा है। कहीं पर जमकर बारिश हो रही है। वहीं कई जगहों पर बारिश बंद हो चुकी है और जमकर उमस देखने को मिल रही है। पहाड़ों से लेकर मैदान तक बारिश आसमान से आफत बनकर टूट रही है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान और उत्तरप्रदेश तथा मध्यप्रदेश में सोमवार यानी 24 जुलाई को कहीं बारिश तो कहीं भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बहुत भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर पश्चिम भारत के हिस्से में 25 जुलाई को तेज बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने गुजरात के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली का मौसम

दिल्लीवासियों की मुसीबत थमने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ जहां यमुना नदी का जलस्तर बढ़कर 206.4 पहुंच चुका है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में बारिश की संभावना है। सोमवार के दिन दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। रविवार की शाम को भी दिल्ली के कुछ स्थानों पर बारिश देखने को मिली थी। बाढ़ और बारिश के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार अलर्ट मोड पर है। बता दें कि दिल्ली में एक बार फिर बाढ़ का खतरा बढ़ने लगा है।

यूपी में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान कुछ स्थानों पर बारिश और गरज चमक देखने को मिल सकती है। साथ ही कुछ स्थानों पर हल्की बौछार देखने को मिल सकती है। राज्य में मॉनसून के 25 जुलाई से फिर से एक बार रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है। अनुमान है कि 25-26 जुलाई के बीच राज्य के अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में सैकड़ों गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। वहीं गंगा, यमुना समेत कई अन्य नदियां उफान पर आ चुकी हैं।

महाराष्ट्र और गुजरात का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही अन्य हिस्सों में बादल छाए रहने की संभावना है। बता दें कि नागपुर में इस सीजन में अबतक बाढ़ और बिजली के गिरने से 11 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं गुजरात में अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है। द्वारका, राजकोट, भावनगर, वलसाड में अगले 24 घंटे के दौरान भीषण बारिश देखने को मिल सकती है। भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को गुजरात के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और कहा है कि 24 जुलाई को राज्य में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।

Shailesh Kumar

My name is Shailesh and I am a graduate working for VOB. I have been updating news on website from more than three years.

Published by

This website uses cookies.

Read More