Technology

उत्तर प्रदेश के इस युवक ने चांद पर खरीदी जमीन, अगर आपको भी है खरीदनी तो जानें पूरी प्रक्रिया और दाम

Published by
Share

लोगों का सपना होता है कि वह अपने सपनों का घर बनाएं. व्यक्ति जीवनभर कमाता है ताकि वह अपने लिए खुद का घर खरीद सके. वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो कुछ अलग करने की चाह रखते हैं. जहां एक और लोग धरती पर अपना घर बनाने के सपने देखते हैं तो कुछ लोग चांद पर अपना आशियाना बनाना चाहते हैं. जी हां, कानपुर के एक युवक ने चांद पर जमीन खरीदी है. जानिए कैसे हुई इसकी शुरुआत और कहां से आया चांद पर जमीन खरीदने का आइडिया.

कानपुर के रहने वाले दीपांशु पांडे एक एनजीओ चलाते हैं और स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यापार करते हैं.उन्होंनबताया कि चंद्रयान-3 मिशन के सफल होने के बाद उनके मन में ख्याल आया कि क्यों ना चांद पर जमीन ली जाए. इसके बाद उन्होंने इंटरनेट पर कई जगह चांद पर जमीन खरीदने के बारे में पता किया. तब उन्हें लूना सोसाइटी इंटरनेशनल के बारे में पता चला.

इसके बाद उन्होंने उसके बारे में सब कुछ पता किया और इसके लिए आवेदन किया. जिसके बाद पूरी प्रक्रिया में 2 से 3 महीने का वक्त लगा. इसके बाद जाकर वह चांद पर एक एकड़ जमीन खरीद पाए. इसके लिए उन्हें 83 डॉलर रुपए का भुगतान करना पड़ा. भारतीय मुद्रा में इसका मूल लगभग ₹8000 है.

कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी ले चुके हैं जमीन

चांद पर अब तक कई बॉलीवुड हस्तियां भी जमीन ले चुकी है. जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत शामिल है. वहीं दीपांशु ने बताया कि उन्हें 15 नंबर मिला है. इसके साथ भी उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर बिहार समेत कई राज्यों के लोग यहां पर जमीन खरीद चुके हैं.

मिले चांद पर जमीन खरीदने के दस्तावेज

जमीन के लिए उन्हें कई दस्तावेज दिए गए हैं. जिसमें सर्टिफिकेट शामिल है. जिसमें उनकी जगह को सर्टिफाइड किया गया है कि किस जगह पर चांद में उनकी जगह है. उन्होंने बताया कि उनकी जगह ड्रीम्स आफ लेक पर है.उन्होंने बताया कि लोगों को लगता है कि चांद पर जमीन लेना बेहद महंगा होगा. जिस वजह से कोई ध्यान ध्यान नहीं देता है जबकि ऐसा नहीं है.

अगर आपको भी लेनी है तो ऐसे करें आवेदन

अगर आप भी चांद पर जमीन लेने का मन बना रहे हैं तो आप भी इंटरनेट पर जाकर लूना सोसायटी इंटरनेशनल की वेबसाइट पर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. यहां पर आपको इससे जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी. इसके साथ ही इसकी प्रक्रिया पूरे होने में लगभग 2 से 3 महीने का समय लगता है.

Shailesh Kumar

My name is Shailesh and I am a graduate working for VOB. I have been updating news on website from more than three years.

This website uses cookies.

Read More