Education

उत्तरपुस्तिकाओं के अभाव में की गई TMBU स्नातक पार्ट 1 व 2 की परीक्षा स्थगित, छात्रों के भविष्य से खिलवाड़

Published by
Share

TMBU में लंबे इंतजार के बाद जारी की गई पार्ट-वन ऑनर्स परीक्षा-2023 और पार्ट-टू सब्सिडियरी परीक्षा-2022 की परीक्षा तिथि को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक ने सोमवार को नोटिस जारी कर दिया। जानकारी हो कि पार्ट-टू की परीक्षा का ऑनर्स पेपर हो गया है। इसके बाद से छात्रों को लगातार सब्सिडियरी परीक्षा का इंतजार था। सोमवार को परीक्षा नियंत्रक ने आदेश जारी कर अगले आदेश तक स्थगित कर दिया।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. आनंद झा ने कहा कि दोनों कक्षा की परीक्षा के लिये करीब तीन-चार लाख उत्तर पुस्तिकाओं की जरूरत है लेकिन इतनी उत्तरपुस्तिकाएं नहीं हैं। इसकी खरीदारी जेम पोर्टल से की जानी है। इसके लिये टेंडर किया जाना है लेकिन विवि में एफए और एफओ नहीं हैं। इसके लिये 25 दिन पहले राजभवन को लिखा गया था लेकिन वहां से एफए या एफओ नहीं भेजा गया न ही यहां कार्यरत एफओ को ही इसके लिये अनुमति दी गई। ऐसे में इस बड़ी राशि करीब 25 से 30 लाख रुपये की खरीदारी कैसे की जा सकती है।

सोमवार को एबीवीपी के सदस्यों ने छात्रों सहित विवि से कर्मचारियों को निकाल कर करीब तीन-चार घंटे तक विवि बंद कराकर काम बाधित किया। रजिस्ट्रार का घेराव किया लेकिन निदान नहीं निकला। अभाविप के विभाग सह संयोजक कुणाल पाण्डेय ने परीक्षा स्थगित करने पर विरोध जताते कहा कि जब छात्रों की कोई प्रतियोगी परीक्षा होती है तब विवि किसी प्रकार का परीक्षा नोटिस में बदलाव नहीं करता लेकिन जब अपनी खामियां होती है तो बिना कारण बताएं परीक्षा को बढ़ा दिया जाता है।

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Published by

This website uses cookies.

Read More