बिहार में ट्रांसजेंडर को मिलेगा कौशल विकास का प्रशिक्षण, श्रम संसाधन विभाग देगा ट्रेनिंग

Published by
Share

 श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव सह बिहार कौशल विकास मिशन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. बी. राजेंदर ने कहा कि ट्रांसजेंडर समुदाय के युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर सक्षम बनाया जाएगा। राज्य सरकार इस समुदाय के लोगों के विकास करने को प्रतिबद्ध है। रोजगारपरक प्रशिक्षण से वे आत्मनिर्भर होंगे।

श्री राजेंदर शुक्रवार को श्रम संसाधन विभाग की ओर से संचालित बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा ट्रांसजेंडर समुदाय (अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम, 2019 पर जागरूकता हेतु उन्मुखीकरण कार्यशाला के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इसका आयोजन दशरथ मांझी, श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान के सभागार में किया गया।

डॉ. बी. राजेन्दर ने इस बात की खुशी जतायी कि बिहार कौशल विकास मिशन के तहत राज्य के युवाओं को रोजगार से जोड़े जाने हेतु विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में ट्रांसजेंडर समुदाय को भी बिहार कौशल विकास मिशन से जोड़ कर इसके अंतर्गत संचालित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम के लक्ष्यों को हासिल किया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि ढराज्य के सभी सरकारी आईटीआई में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए सीट आरक्षित की गई है। समाज कल्याण विभाग के सचिव प्रेम सिंह मीणा ने कहा कि अमूमन देश में ट्रांसजेंडर समुदाय के व्यक्तियों को सामाजिक बहिष्कार से लेकर भेदभाव, शिक्षा सुविधाओं की कमी, बेरोज़गारी, चिकित्सा सुविधाओं की कमी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

अतिथियों का स्वागत श्रम विभाग के विशेष सचिव राजीव रंजन ने किया। कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के निदेशक प्रशांत कुमार, संयुक्त श्रमायुक्त अरविंद कुमार एवं वीरेन्द्र कुमार, संजय कुमार,भावना वर्मा, संयुक्त श्रमायुक्त बिरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे ।

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Published by

Recent Posts

This website uses cookies.

Read More