Technology

WhatsApp का चला डंडा, कंपनी ने एक झटके में बंद किए 69 लाख अकाउंट्स

Published by
Share

अगर आप वॉट्सऐप इस्तेमाल करते है तो आपके लिए बेहद जरूरी खबर है। वॉट्सऐप की तरफ से इस बार एक बड़ा कदम उठाया गया है। मेटा के स्वामित्व वाली इस कंपनी ने करीब 69 लाख अकाउंट्स को बैन कर दिया है। इस बात की जानकारी खुद कंपनी की तरफ से दी गई है। हो सकता है कि इस लिस्ट में आपका भी वॉट्सऐप नंबर हो इसलिए आपको अब बेहद सतर्क रहने की जरूरत है।

दरसअल लगातार ऑनलाइन फ्रॉड और स्कैम के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए वॉट्सऐप ऐसे अकाउंट्स पर सतर्कता से नजर रख रहा है जो कंपनी के नियमों का पालन नहीं करते। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि नए आईटी नियमों  का उल्लंघन करने वाले करीब 69 लाख बैड अकाउंट्स को बैन कर दिया गया है।

वॉट्सऐप ने बंद किए लाखो अकाउंट

वॉट्सऐप ने बताया कि कंपनी ने यह कदम दिसंबर 2023 में उठाया। जानकारी के मुताबिक 1 दिसंबर 2024 से लेकर 31 दिसंबर 2024 तक लाखों अकाउंट्स को प्राइवेसी पॉलिसी को फॉलो न करने की वजह से बैन कर दिया गया है। इस दौरान कंपनी ने 69,34,000 अकाउंट्स को बंद किया है। कंपनी ने अपनी मंथली कम्पाइलेंस रिपोर्ट बताया कि यूजर्स रिपोर्ट से पहले 16 लाख 58 हजार अकाउंट पर बैन लगा दिया था।

Shailesh Kumar

My name is Shailesh and I am a graduate working for VOB. I have been updating news on website from more than three years.

Published by

This website uses cookies.

Read More