बक्सर नॉर्थ ईस्ट ट्रेन हादसे के मृतकों को कांग्रेस इंटक के कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि

Published by
Share

कांग्रेस इंटक के कार्यकर्ताओं ने दिनांक 12 अक्टूबर 2023 गुरुवार को संध्या 6:45 बजे प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में कैंडल जलाकर बक्सर के रघुनाथपुर के पास बुधवार को हुए नॉर्थ ईस्ट ट्रेन हादसे में मारे गए मृतकों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर कैंडल जला श्रद्धांजलि दी गई। कैंडल मार्च सैंडिस कंपाउंड मुख्य द्वार से सैंडिस कंपाउंड झंडातोलन स्थल तक निकल गया।इस हृदयविदारक घटना में मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए तथा घायलों को जल्द स्वस्थ होने की कामना की प्रार्थना की गई।

प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय ने कहा- बिहार के बक्सर में नॉर्थ ईस्ट ट्रेन की डिब्बे पटरी से उतर जाने की खबर बेहद पीड़ादायक है। उन्होंने कहा कि मृतक एवं घायल परिजनों के साथ कांग्रेस पार्टी एवं देश का नागरिक इस दु:ख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ शामिल है। प्रदेश अध्यक्ष ने बक्सर कांग्रेस इंटक टीम के पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं से राहत एवं बचाव अभियान मे सहयोग देने की आग्रह की है।

अंत में उन्होंने कहा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए देश में अस्थाई उपाय की जरूरत है। सरकार केवल लग्जरी ट्रेनों पर ध्यान केंद्रित करती है। आम जनता की ट्रेन और पटरियो की अपेक्षा की जाती है। श्रद्धांजलि देने वालों में प्रवक्ता सह महामंत्री मंटू यादव,कांग्रेस इंटक जिलाध्यक्ष इं0 रवि कुमार,अरविंद कुमार,कामेश्वर मंडल,डॉ विश्वजीत कुमार, दिलीप कुमार ,मीडिया प्रभारी सिकंदर चौधरी, मृत्युंजय कुमार, संतोष कुमार, विवेक कुमार, रविंद्र कुमार, गणेश पासवान, हर्षित पासवान ,अरुण मंडल, जगदीश झा, अधिवक्ता प्रमोद उपाध्याय रितेश कुमार, अमरिंदर सिंह, विवेक कुमार, रवि कुमार दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Published by

Recent Posts

This website uses cookies.

Read More