राजधानी में वायु प्रदूषण की वजह से सांस लेना मुश्किल, जानें कब तक सुधरेंगे हालात?

Published by
Share

स्मॉग की चादर में लिपटे दिल्ली में आज भी प्रदूषण लोगों के लिए आफत बना हुआ है। दिल्ली में महीनों से वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। इसी कड़ी में रविवार को भी दिल्ली में भयंकर स्मॉग देखने को मिला। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एक्यूआई अब भी बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 393 दर्ज किया गया है, जिससे दिल्ली के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। शहर भर में शनिवार को भी वायु गुणवत्ता की स्थिति खराब रही और वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया था।

जहांगीरपुरी में 450 रहा एक्यूआई

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक रविवार की सुबह सात बजे आनंद विहार में एक्यूआई 433 दर्ज किया गया। वहीं अशोक विहार का एक्यूआई 434 रहा। इसी तरह से बवाना स्टूड पर एक्यूआई 437 दर्ज किया गया जबकि जहांगीरपुरी का एक्यूआई 450 रहा। ये सभी आंकड़े गंभीर श्रेणी के माने जाते हैं। इनके बावजूद दिल्ली के आईटीओ में एक्यूआई 382 (बहुत खराब), जबकि आईजीआई एयरपोर्ट पर एक्यूआई 360 (बहुत खराब) श्रेणी में दर्ज किया गया। यहां बता दें कि एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक शून्य से 100 के बीच AQI अच्छा, 100 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 200 से 300 के बीच ‘खराब’, 300 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 400 से 500 के बीच AQI ‘गंभीर’ माना जाता है।

हटाए गए प्रतिबंध

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की एक्यूआई में पिछले सप्ताह की तुलना में हालात कुछ ठीक हुए हैं। वहीं CAQM (कमीशन ऑफ एयर क्वालिटी मैनेजमेंट) ने जीआरएपी-4 के तहत लगाए गए कुछ प्रतिबंधों को हटा लिया है। बीएस-3 और बीएस-4 पेट्रोल और डीजल वाहनों को छोड़कर ट्रकों और बसों को शहर में प्रवेश की अनुमति दे दी गई है। साथ ही निर्माण गतिविधियों पर भी प्रतिबंध हटा लिया गया है। बता दें कि दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को एक बैठक भी की थी।

Shailesh Kumar

My name is Shailesh and I am a graduate working for VOB. I have been updating news on website from more than three years.

Published by

This website uses cookies.

Read More