G20 के कारण कई रास्ते बंद, जानें कैसे पहुंचें नई दिल्ली-हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन

Published by
Share

G20 शिखर सम्मेलन का आज दूसरा दिन है। दिल्ली के भारत मंडपम में बीते कल जी20 देशों के राष्ट्राध्यक्षों की बैठख हुई और कई अहम फैसले लिए गए। साथ ही अफ्रीकन यूनियन को भी जी20 में स्थायी सदस्यता दी गई है। दुनियाभर के नेताओं के दिल्ली में जमा होने के कारण राजधानी दिल्ली की कई सड़कों को प्रशासन ने बंद कर दिया है। इस बीच अगर आप नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली या हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन जाने वाले हैं या फिर वहां से आने वाले हैं तो आपको कुछ रूट्स की जानकारी होनी चाहिए वरना आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

कैसे पहुंचे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन वाया सड़क मार्ग

  • दक्षिण और पश्चिमी दिल्ली से अगर सड़क मार्ग के जरिए आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाना चाहते हैं तो आपको धौला कुआं होते हुए रिंग रोड जाना होगा. इसके बाद आपको नारायणा फ्लाइओवर से मायापुरी चौक-कीर्ति नगर मेन रोड-शादीपुर फ्लाईओवर-पटेल रोड (मेन Mathura Road) से आने वाले लोग पूसा-पूसा रोड -दयाल चौक-पंचकुइयां रोड-आउटर सर्कल कनॉट प्लेस-पहाड़गंज की ओर के लिए चेम्सफोर्ड रोड या Ajmeri Gate की ओर के लिए मिंटो रोड-भवभूति मार्ग होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।
  • उत्तरी और पूर्वी दिल्ली से अगर कोई नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाना चाहता है तो उसे युधिष्ठिर सेतु होते हुए रानी झांसी फ्लाईओवर पहुंचना होगा. यहां से यात्री झंडेवालान-डीबी गुप्ता रोड-शीला सिनेमा रोड-पहाड़गंज ब्रिज होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन वाया सड़क मार्ग 

  • जो लोग दक्षिण और पूर्वी दिल्ली से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने या यहां से आने की योजना बना रहे हैं उन्हें सबसे पहले रिंग रोड जाना होगा. इसके बाद सराय काले खां के लिए आश्रम चौक का रास्त लें. सराय काले खां होते हुए-दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे-नोएडा लिंक रोड-पुस्ता रोड-युधिष्‍ठर सेतु-ISBT Kashmiri gate-लोथियन रोड-छत्ता रेल-एसपी मुखर्जी मार्ग-कौरिया ब्रिज होते हुए यात्री अपने गंतव्य पर पहुंच सकते हैं।
  • पश्चिमी और उत्तरी दिल्ली से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए यात्रियों को सबसे पहले पंजाबी बाग जंक्शन जाना होगा। इसके रानी झांसी फ्लाईओवर-लोथियन रोड-छत्ता रेल-कौरिया ब्रिज रोड होते हुए यात्री अपने गंतव्य पर पहुंच सकते हैं।

हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन कैसे पहुंचे वाया सड़क मार्ग

  • ​दक्षिणी दिल्ली से जो यात्री हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन जाने या फिर वहां से आने की योजना बना रहे हैं उन्हें सबसे पहले धौला कुआं फ्लाईओवर पर जाना होगा। इसके बाद रिंग रोड-एम्स चौक-बाबा बंदा सिंह बहादुर सेतु-लाला लाजपत राय मार्ग की ओर स्लिप रोड-लोधी रोड-नीला गुम्बद-हजरत निजामुद्दीन मार्ग होते हुए गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।
  • पूर्वी दिल्ली से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन जाने वाले लोगों पहले पुस्ता रोड/नोएडा लिंक रोड आना होगा। यहां से यात्री दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे-महात्मा गांधी मार्ग (रिंग रोड)-निजामुद्दीन एंट्री-II रोड का इस्तेमाल अपने गंतव्य पर पहुंच सकते हैं।
  • पश्चिमी दिल्ली से जो यात्री हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन जाना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले पंजाबी बाग जंक्शन आना होगा। यहांवे महात्मा गांधी रिंग रोड से होते हुए राजा गार्डन चौक-नारायणा फ्लाईओवर-धौला कुआं फ्लाईओवर-रिंग रोड-एम्स चौक-बाबा बंदा सिंह बहादुर सेतु-लाला लाजपत राय मार्ग की ओर स्लिप रोड-लोधी रोड-नीला गुंबद और फिर हजरत निजामुद्दीन मार्ग के जरिए अपने गंतव्य पर पहुंच सकते हैं।
  • उत्तरी दिल्ली से जो यात्री हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन जाना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले मुकरबा चौक जाना होगा। यहां से वे डॉ केबी हेडगेवार मार्ग (बाहरी रिंग रोड)-मजनू का टीला-चंदगी राम अखाड़ा-रिंग रोड से युधिष्ठिर सेतु की ओर बायां लूप-जीटी रोड-शास्त्री पार्क-पुस्ता रोड/नोएडा लिंक रोड-दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे-महात्मा गांधी मार्ग (रिंग रोड)-निजामुद्दीन एंट्री-II होते हुए अपने गंतव्य पर पहुंच सकते हैं।
Shailesh Kumar

My name is Shailesh and I am a graduate working for VOB. I have been updating news on website from more than three years.

Published by

Recent Posts

This website uses cookies.

Read More