TOP NEWS

दिल्ली में CM नीतीश सांसदों के साथ कर रहे अहम बैठक, ले सकते है बड़ा फैसला; पढ़े पूरी रिपोर्ट

Published by
Share

विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में अपनी पार्टी के सांसदों की एक अहम बैठक बुलाई है. बुधवार शाम कई सांसद नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के अतिरिक्त बिहार सरकार में मंत्री संजय झा भी उपस्थित हैं. वहीं बैठक में आने वाले जदयू सांसदों में कविता सिंह, आलोक कुमार सुमन, अजय मंडल, महाबली सिंह, दिनेश चंद्र यादव, रामप्रीत मंडल, चंदेश्वर चंद्रवंशी, दिलेश्वर कामत, दुलाल चंद्र गोस्वामी, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे.

दरअसल, मंगलवार को दिल्ली में इंडिया की बैठक हुई. इसमें 28 विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए जिसमें नीतीश कुमार ही रहे. इस दौरान इंडिया का संयोजक और पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खडगे के नाम का प्रस्ताव टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने रखा. उनके प्रस्ताव का कई नेताओं से समर्थन किया. इसके पहले पटना में बैनर लगाकर नीतीश कुमार को संयोजक बनाने की मांग की गई थी.

ऐसे में अब नीतीश कुमार की जदयू सांसदों के साथ हो रही बैठक बेहद अहम मानी जा रही है. विशेषकर इंडिया की बैठक के बाद जदयू अब भविष्य को लेकर क्या रणनीति तय करती है यह बेहद अहम है. वहीं लोकसभा चुनावों में जदयू अपने प्रदर्शन को लेकर भी अभी से तैयारी में जुटी है. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार ऐसे सभी चुनाव सम्बंधी मुद्दों पर पार्टी सांसदों से चर्चा कर सकते हैं.

साथ ही संसद के मौजूदा गतिरोध पर भी वे जदयू सांसदों से बात करेंगे. जदयू के भी कई लोकसभा और राज्यसभा के सांसद निलंबित किए गए हैं.

Shailesh Kumar

My name is Shailesh and I am a graduate working for VOB. I have been updating news on website from more than three years.

This website uses cookies.

Read More